BCCI disagree to do doping test of Indian Cricketers by NADA | वनइंडिया हिंदी

2017-10-30 15

BCCI officials is planning to talk over the issues of NADA. COA is all set to conduct a meeting to handle the pressure from the National Anti-Doping Agency. As NADA wants Indian cricketer including skipper Virat Kohli and his team to go through doping test conducted by NADA. But BCCI is not agreeing on it. A senior BCCI official said “BCCI is not a signatory to NADA code and therefore under no compulsion to release our cricketers for the dope test. Know this story in detail here in this video.

जिस तरह अन्य खिलाड़ियों को डोपिंग टेस्ट से गुज़ारना पड़ता है उसी तरह भारतीय क्रिकेटर भी नाडा के डोपिंग परिक्षण से गुज़रे, नाडा ऐसी इच्छा रखता है, लेकिन नाडा की इच्छा से परे बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को डोप टेस्ट में शामिल होने की इजाजत न देने के फैसले से भारतीय खेल जगत के सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है. इस मामले को लेकर बीसीसीआई और नाडा आमने - सामने हो चले हैं. वहीं सीओए इसे लेकर आगामी 3 नवंबर को एक बैठक आयोजित कर रहा है, जिसमें इस मुद्दे पर बात की जाएगी.